दिल्ली चुनाव के लिए सोनिया गांधी ने कांग्रेस की पहली लिस्ट को अप्रूव किया, 2 दिन में अनाउंसमेंट

पार्टी की पहली लिस्ट फाइनल है। इसे सोनिया गांधी ने अप्रूव भी कर दिया है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो कांग्रेस के 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 9:30 AM IST / Updated: Jan 12 2020, 03:02 PM IST

दिल्ली। विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस के ज़्यादातर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गए हैं। कुछ सीटों पर माथापच्ची हो रही है। सूत्रों की मानें तो पार्टी की पहली लिस्ट फाइनल है। इसे सोनिया गांधी ने अप्रूव भी कर दिया है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो कांग्रेस के 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी हो सकती है। 

ये 20 उम्मीदवारों की लिस्ट ऐसी सीटें हैं जहां से टिकट दावेदारी को लेकर ज्यादा विवाद नहीं हैं। यहां चुनाव लड़ने के दावेदार भी कम हैं। इनमें तमाम सीटें ऐसी हैं जहां से पार्टी के बड़े चेहरे चुनाव लड़ने वाले हैं। इन उम्मीदवारों की लिस्ट अगले दो दिनों में जारी हो सकती है। 

पार्टी सूत्रों की मानें तो अन्य विधानसभा सीटों पर भी नामा लगभग शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं लेकिन कई सीटों पर दावेदारों की संख्या ज्यादा है। ज्यादा दावेदार होने की वजह से पार्टी को अंतिम सूची बनाने में दिक्कत हो रही है। संभावित दावेदारों के टिकट कटने पर नाराजगी सामने आ सकती है जिसे लेकर पार्टी के अंदर माथापच्ची हो रही है। 

सोनिया गांधी के घर मीटिंग में तैयार हुई लिस्ट 

20 उम्मीदवारों की जो लिस्ट तैयार हुई है उसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर बैठक में फाइनल किया गया। मीटिंग के दौरान दिल्ली विधानसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर काफी विचार-विमर्श किया गया। यहां कम दावेदारों की पहली लिस्ट को लगभग अप्रूव कर दिया गया है। 

माना जा रहा है कि अगले हफ्ते पहली लिस्ट आने के बाद बाकी उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। 

Share this article
click me!