आर्मी चीफ के PoK वाले बयान पर भड़के कांग्रेसी नेता, कहा, बात कम, काम ज्यादा करो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के पाक प्रशासित कश्मीर को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, पीओके को लेकर 1994 में संसद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 8:59 AM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के पाक प्रशासित कश्मीर को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, पीओके को लेकर 1994 में संसद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर चुकी है। सरकार के पास कार्रवाई करने की पूरी स्वतंत्रता है। वह आदेश दे सकती है।

उन्होंने कहा, अगर आप पीओके पर कार्रवाई करना चाहते हैं तो मैं सुझाव दूंगा कि आपको सीडीएस और प्रधानमंत्री से बातचीत करनी चाहिए। कम बात करो, अधिक काम करो।''

क्या कहा था सेना प्रमुख ने? 
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और चीन की चुनौतियों के सवाल पर कहा था कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर अखंड भारत का हिस्सा है। अगर संसद यह चाहती है कि क्षेत्र (पीओके) भी हमारे क्षेत्र में शामिल हो। इससे संबंधित आदेश जब भी आएगा, हम उचित कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

Share this article
click me!