कोरोना का खतरा : दिल्ली और नोएडा में 31 मार्च तक नहीं चलेगी मेट्रो, बस सेवा भी बंद

‘‘ कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए हाल में किए गए निर्णयों के तहत 31 मार्च तक मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया है।’’

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 12:45 PM IST / Updated: Mar 22 2020, 06:26 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खतरे के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अपनी सेवाएं 31 मार्च तक स्थगित करने का फैसला किया।

मेट्रो के आंतरिक रख रखाव का काम जारी रहेगा

Latest Videos

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को डीएमआरसी ने सोमवार को अधिकतर सेवाएं स्थगित करने की घोषणा की थी। डीएमआरसी ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए हाल में किए गए निर्णयों के तहत 31 मार्च तक मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘दिल्ली मेट्रो सेवा की आवश्यक आंतरिक रख रखाव का काम जारी रहेगा और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पूर्व की तरह सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता रहेगा।’’

दिल्ली में अब तक 27 लोगों में संक्रमण की हुई है पुष्टि

मेट्रो की सेवाएं रविवार को पहले ही जनता कर्फ्यू के कारण बंद की गई थी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शनिवार रात से कोरोना वायरस संक्रमण के 27 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन का परिचालन करने वाले एनएमआरसी ने भी 31 मार्च तक अपनी सेवाएं स्थगित करने का फैसला किया है। एनएमआरसी ने बताया कि वह अपनी बस सेवाओं को भी इस दौरान स्थगित रखेगी।

बस सेवाओं को भी किया गया बंद

एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया, ‘‘केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही कोशिश के बीच एनआरएमसी 31 मार्च तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन नहीं करेगी। एनएमआरसी की बस सेवा भी इस दौरान बंद रहेगी।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां