8 फरवरी को इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला होगा...दिल्ली चुनाव में ऐसे हुई PAK की एंट्री

Published : Jan 23, 2020, 01:25 PM IST
8 फरवरी को इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला होगा...दिल्ली चुनाव में ऐसे हुई PAK की एंट्री

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है। मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 8 फरवरी को इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के लिए मतदान होगा। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है। मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 8 फरवरी को इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के लिए मतदान होगा। 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।

- कपिल मिश्री पहल आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान कपिल सीएए, जनसंख्या समस्या और मुस्लिम समाज को लेकर आक्रामक दिख रहे हैं। 

कपिल मिश्रा ने क्यों छोड़ी थी 'आप'
- कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने केजरीवाल पर 20 करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी की आरोप लगाया था। 
- कपिल मिश्रा ने बताया था आम आदमी पार्टी को 11 कंपनियों ने पैसा दिया था। लेकिन सभी की सभी फर्जी हैं। इनके चार निदेशक हैं, लेकिन सभी का एक ही पता है। बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने कुल एक करोड़ दस लाख रुपए दिये थे, लेकिन पार्टी ने अपने खाते में दिखाया कि उसने मात्र पांच हजार रुपए ही दिए हैं।
- बेंगलुरु की प्रिया बंसल ने भी पार्टी को लगातार पैसों की मदद दी है और अभी तक 90 लाख रूपए दे चुकी हैं, लेकिन आयकर में इस रकम को मात्र ढाई हजार रुपए दिखाया गया है।

11 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। 11 फरवरी को सभी सीटों का परिणाम आएगा। साल 2000 के बाद दिल्ली में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं। साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला