4 सेक्शन, 51 टीमें, एक समय में तैनात हैं 20 लोग; दिल्ली जीतने के लिए केजरीवाल ने बनाया वॉर रूम

ऑफिस में एक कंट्रोल वॉर रूम से पूरे चुनाव प्रचार पर नजर रखी जाएगी। पार्टी ने सभी संसदीय क्षेत्र में पर्यवेक्षक की तैनाती की है। इस वॉर रूम में चार सेक्शन बनाए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 11:44 AM IST / Updated: Jan 19 2020, 06:22 PM IST

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अपने प्रचार अभियान को गति दे दी है। पूरे दिल्ली चुनावी कैंपेन और रैलियों को कवर करने के लिए पार्टी ऑफिस में एक कंट्रोल वॉर रूम बनाया गया है। ये एक हाई-टेक रूम है जहां कई लोगों की तैनाती है और टीमें बनाई गई हैं। आइए बताते हैं कैसे दिल्ली जीतने के लिए केजरीवाल ने साइबर जाल बिछाया है।

ऑफिस में एक कंट्रोल वॉर रूम से पूरे चुनाव प्रचार पर नजर रखी जाएगी। पार्टी ने सभी संसदीय क्षेत्र में पर्यवेक्षक की तैनाती की है। इस वॉर रूम में चार सेक्शन बनाए गए हैं। इसमें सोशल मीडिया सेल, लीगल सेल, ग्राउंड कैंपेन सेल के साथ-साथ प्रचार को लुभावना बनाने को अलग सेल बनाया गया है। सबसे मजबूत सोशल मीडिया व लीगल सेल में पांच-पांच लोगों की टीम बनाई गई है।

Latest Videos

ग्राउंड कैंपेन सेल प्रचार रैलियों का करेगी निरीक्षण 

ग्राउंड कैंपेन सेल प्रचार रैलियों का निरीक्षण करेगी। प्रमुख नेताओं की रैलियों और कार्यक्रमों की पूरी जानकारी रखेगी। वॉर रूम सभी विधानसभा क्षेत्रों की निगरानी भी करेगा। वॉर रूम में एक समय में 20 लोग तैनात रहेंगे। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा, इसे और प्रभावी बनाया जाएगा। सोशल मीडिया सेल में उन वालंटियर्स को भी जिम्मेदारी दी गई है, जिन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

जस्मिन शाह कर रहे वॉर रूम का नेतृत्व 

इसी तरह लीगल सेल में निचली अदालतों के वकीलों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के वकील लगाए गए हैं, जो प्रत्याशियों के नामांकन की भी जांच करते हैं। वॉर रूम का नेतृत्व कर रहे डायलॉग एवं डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह कहते हैं कि यहां सब कुछ व्यवस्थित तरीके से चल रहा है।

शुरू हुआ  'केजरीवाल की दस गारंटी' कार्यक्रम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी घोषणापत्र से अलग एक  'केजरीवाल की दस गारंटी' कार्यक्रम भी शुरू किया है। इसके तहत वो दिल्ली वालों को मूलभूत जरूरतों से जुड़ी सुविधाएं मुहैया करवाने की घोषणा करने वाले हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography