अडवाणी, मुखर्जी और तापसी पन्नू से लेकर प्रियंका के बेटे रेहान तक...देखिए कौन कौन पहुंचा वोट देने PHOTOS

Published : Feb 08, 2020, 08:50 AM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:44 AM IST
अडवाणी, मुखर्जी और तापसी पन्नू से लेकर प्रियंका के बेटे रेहान तक...देखिए कौन कौन पहुंचा वोट देने PHOTOS

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में अनेक पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री वोट करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सबसे पहले वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंचे। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार सुबह वोटिंग शुरू हुई। इस दौरान सबसे पहले वोटिंग करने के लिए बीजेपी नेता आगे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अन्य पार्टियों के नेता भी वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान सभी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कामराज लेन में अपना वोट डाला।.

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने अपनी पत्नी संग दक्षिणी दिल्‍ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने भी अपने परिवार संग मतदान में हिस्सा लिया। अपने परिवार संग सुशील कुमार ने वोटिंग की। 

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा लोधी रोड स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। 

वोटिंग के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अपनी पत्नी संग पोलिंग बूथ पर पहुंचे।

वोटिंग करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पोलिंग बूथ पहुंचे। जहां राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने वोट डाला। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पन्नू परिवार ने वोट डाल दिया है और आपने।"

दिल्ली के सीएम अरविंद केंजरीवाल मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान वह अपने पूरे परिवार के साथ सिविल लाइंस के एक बूथ पर वोट डालने के बाद सीएम केजरीवाल ने सभी से वोट देने की अपील की। 

दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंची।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राधव चढ्ढा राजेंद्र नगर के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाले पहुंचे। इस दौरान वह उत्साह से लबरेज दिखाई दिए। 

जिसमें वोटिंग शुरू होते ही देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तुगलक क्रेसेंट में अपना वोट डाला। विदेश मंत्री ने कहा कि ये हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपना वोट डालें। हर नागरिक को इसमें अपना योगदान देना चाहिए।

कपिल मिश्रा भी पहुंचे

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले और बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा भी वोट देने पहुंचे। इस दौरान पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपनी मां और पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे, कपिल ने कहा कि आज दिल्ली की जनता वोट डालकर हिसाब कर देगी। सर्जिकल स्ट्राइक का हिसाब होगा। जैसे-जैसे बटन दबता जाएगा शाहीन बाग का तंबू हटता जाएगा। कपिल मिश्रा ने कहा है कि विकास के नाम पर ही वोट देना चाहिए।


बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने मटियाला के पोलिंग बूथ पर डाला वोट। बीजेपी से राजेश गहलोत और कांग्रेस से सुमेश शौकीन और आप से वर्तमान विधायक गुलाब सिंह यादव हैं उम्मीदवार।

हरि नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फतेह नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला