अडवाणी, मुखर्जी और तापसी पन्नू से लेकर प्रियंका के बेटे रेहान तक...देखिए कौन कौन पहुंचा वोट देने PHOTOS

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में अनेक पार्टी के दिग्गज नेता और मंत्री वोट करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सबसे पहले वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंचे। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार सुबह वोटिंग शुरू हुई। इस दौरान सबसे पहले वोटिंग करने के लिए बीजेपी नेता आगे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अन्य पार्टियों के नेता भी वोट देने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान सभी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील की।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कामराज लेन में अपना वोट डाला।.

Latest Videos

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने अपनी पत्नी संग दक्षिणी दिल्‍ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने भी अपने परिवार संग मतदान में हिस्सा लिया। अपने परिवार संग सुशील कुमार ने वोटिंग की। 

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा लोधी रोड स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। 

वोटिंग के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अपनी पत्नी संग पोलिंग बूथ पर पहुंचे।

वोटिंग करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पोलिंग बूथ पहुंचे। जहां राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने वोट डाला। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पन्नू परिवार ने वोट डाल दिया है और आपने।"

NBT

दिल्ली के सीएम अरविंद केंजरीवाल मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान वह अपने पूरे परिवार के साथ सिविल लाइंस के एक बूथ पर वोट डालने के बाद सीएम केजरीवाल ने सभी से वोट देने की अपील की। 

दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंची।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राधव चढ्ढा राजेंद्र नगर के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाले पहुंचे। इस दौरान वह उत्साह से लबरेज दिखाई दिए। 

जिसमें वोटिंग शुरू होते ही देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तुगलक क्रेसेंट में अपना वोट डाला। विदेश मंत्री ने कहा कि ये हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपना वोट डालें। हर नागरिक को इसमें अपना योगदान देना चाहिए।

कपिल मिश्रा भी पहुंचे

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले और बीजेपी के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा भी वोट देने पहुंचे। इस दौरान पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपनी मां और पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे, कपिल ने कहा कि आज दिल्ली की जनता वोट डालकर हिसाब कर देगी। सर्जिकल स्ट्राइक का हिसाब होगा। जैसे-जैसे बटन दबता जाएगा शाहीन बाग का तंबू हटता जाएगा। कपिल मिश्रा ने कहा है कि विकास के नाम पर ही वोट देना चाहिए।


बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने मटियाला के पोलिंग बूथ पर डाला वोट। बीजेपी से राजेश गहलोत और कांग्रेस से सुमेश शौकीन और आप से वर्तमान विधायक गुलाब सिंह यादव हैं उम्मीदवार।

हरि नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फतेह नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण