दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले केजरीवाल की बड़ी अपील, कहा, जीत के बाद कार्यकर्ता न करें ये काम

Published : Feb 11, 2020, 07:25 AM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 08:04 PM IST
दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले केजरीवाल की बड़ी अपील, कहा, जीत के बाद कार्यकर्ता न करें ये काम

सार

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। नतीजों से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की। उन्होंने कहा, कोई भी कार्यकर्ता जीत के जश्न में पटाखे न जलाए।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। नतीजों से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की। उन्होंने कहा, कोई भी कार्यकर्ता जीत के जश्न में पटाखे न जलाए। एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में 70 में से 55 से ज्यादा सीटों पर आप की जीत हो सकती है। ऐसे में आप कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि तीसरी बार भी केजरीवाल की सरकार बन सकती है।

62.59% हुआ था मतदान
दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था, जिसमें 62.59% मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने 24 घंटे बाद मतदान का आंकड़ा जारी किया था, जिसपर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई थी। आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि क्या भाजपा और आरएसएस से पूछकर मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं।

केजरीवाल ने लगाई हैट्रिक?
साल 2015 में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीट मिली थी। वहीं भाजपा को सिर्फ तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। इससे पहले अरविंद केजरीवाल पहली बार 2013 में 49 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे।

1.47 करोड़ मतदाता, 672 उम्मीदवार
दिल्ली में 1.47 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 2,32,815 मतदाता 18 से 19 साल के हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला