
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से रुझान सामने आने लगे हैं, जिसमें साफ़ तौर पर आम आदमी पार्टी आगे नजर आ रही है। बीजेपी ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी, फिर भी वो दूसरे नंबर पर नजर आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर अमित शाह का एक पोस्टर वायरल हो रहा है।
प्रदेश कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
वायरल हो रहे अमित शाह के इस पोस्टर की काफी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर के साथ जो मैसेज है, उसे लोग कई तरीके से ले रहे हैं। इस पोस्टर को दिल्ली के बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया है। इसमें लिखी बात के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी ने अपनी हार मान ली है।
लिखा है ये मैसेज
इस पोस्टर पर लिखा है कि विजत से हम अहंकारी नहीं बनते और पराजय से हम निराश नहीं होते। इसे बीजेपी ने कार्यालय के बाहर लगाया है। ऐसे में लोग ये कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी ने शायद नतीजों से पहले अपनी हार मान ली है। वहीं बीजेपी के मनोज तिवारी रुझानों के बीच बीजेपी के जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव ने कहा कि 12 बजे के बाद नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहेंगे।