AAP के इस बागी नेता ने कर दिया था केजरीवाल का जीना हराम, अब जताई BJP से टिकट मिलने की दावेदारी

कभी केजरीवाल के करीबी सहयोगी और दिल्ली मंत्रिमंडल में मंत्री रहे मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। वे लगातार पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 12:02 PM IST / Updated: Jan 15 2020, 05:38 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार फिर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बागी होने की संभावना है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस बार चुनाव में वो उसी सुर में दिल्ली सीएम पर निशाना साधते नजर आएंगे। वहीं मिश्रा ने ये भी कहा कि वो नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र  करावल नगर से इस बार मैदान में उतरेंगे। इस सीट से केजरीवाल ने  दुर्गेश पाठक को टिकट दिया है। 

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने 46 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में बीजेपी केजरीवाल के जानी दुश्मन रहे मिश्रा का लाभ चुनावी माहौल बनाने में ले सकती है।

केजरीवाल पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कभी केजरीवाल के करीबी सहयोगी और दिल्ली मंत्रिमंडल में मंत्री रहे मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। वे लगातार पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं।

करावल सीट से चुनाव लड़ूंगा

टिकट कटने की अफवाहों को खारिज करते हुए मिश्रा ने मीडिया से कहा कि, वह करावल नगर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर पार्टी के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है। भाजपा ने मुझे संकेत दिए हैं कि मेरी सीट पक्की रहेगी," उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सीट से प्रचार करने के लिए कहा गया था और वह ऐसा कर रहे थे।

आप छोड़ भाजपा में शामिल मिश्रा

2015 के विधानसभा चुनावों में 70 में से तीन सीटों पर सिमट गई बीजेपी राजधानी में वापसी करना चाह रही है। ऐसे में भाजपा ने मिश्रा की उम्मीदवारी को बल दिया जब उन्होंने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 2018 में कोर्ट में चुनौती दी। भाजपा ने तुरंत आप के इस बागी नेता का हाथ थाम लिया। 

मिश्रा का नाम अभी फाइनल नहीं

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने एक वरिष्ठ भाजपा नेता के हवाले से कहा, "नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से केजरीवाल के खिलाफ संभावित उम्मीदवार के रूप में मिश्रा की उम्मीदवारी पर चर्चा की गई है, और कहा कि किसी भी उम्मीदवार पर कोई अंतिम चर्चा नहीं हुई है।" पार्टी के कुछ नेताओं ने कहा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को चुनौती देने के लिए एक वरिष्ठ नेता चाहते हैं।

भाजपा जारी करेगी 55 से अधिक उम्मीदवारों की सूची

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार और सोमवार की पार्टी की कोर बैठक की जो 3 बजे तक चली। रात भर चली बैठक में प्रत्येक दिल्ली सीट के संभावित उम्मीदवारों पर प्रतिक्रिया ली गई। यह बैठक शाह के आवास पर आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, पार्टी के दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आदि शामिल थे।

आईएएनएस ने अपने भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया कि पार्टी 16 जनवरी तक 55 से अधिक उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होने वाले हैं और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी। 2015 के विधानसभा चुनावों में आप (AAP) ने 67 सीटें जीत दर्ज की थी।  

Share this article
click me!