
नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए गुरुवार को दिल्ली में रैली की। इस दौरान वे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते नजर आए। पर अमित शाह के एक बयान पर खुद केजरीवाल ने भी चुटकी ली।
जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ्री वाईफाई देने का वादा किया था। कहां है वाई-फाई? शाह ने कहा- ''केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री Wi-Fi कर दूंगा। मैं रास्ते में Wi-Fi ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई मगर Wi-Fi नहीं मिला।''
केजरीवाल ने ऐसे ली चुटकी
इस पर अरविंद केजरीवाल ने अपने अकाउंट से पलटवार करते हुए ट्वीट कर दिया। उन्होंने लिखा, ''सर, हमने फ़्री वाईफाई के साथ-साथ फ्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतज़ाम कर दिया है। दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ़्री है। मोबाइल चार्ज कर लीजिए।''
केजरीवाल को सब्सिडी देने के वादे को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस पर कहा- सीमित मात्रा में नि:शुल्क सेवाएं देना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है क्योंकि इससे गरीबों के पास धन की उपलब्धता बढ़ती है।
पहले भी हुई बीजेपी और आप में नोंक-झोंक
इससे पहले भी केजरीवाल ने भाजपा की आलोचना का करारा जवाब दे चुके हैं। चुनावी दौरे के दौरान भजपा नेता ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए हर गली में सीसीटीवी पर सवाल पूछा था। इस पर केजरीवाल ने कहा था- दिल्ली के लोगों ने भाजपा को सीसीटीवी, स्कूल और कच्ची कॉलोनियों के मुद्दों के आधार पर वोट मांगने के लिए बाध्य किया। इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे खुशी है आपको “कुछ” सीसीटीवी कैमरे तो दिखाई दिए। कुछ दिन पहले तो आपने कहा था कि एक भी कैमरा नहीं लगा। थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं? मुझे बेहद खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है जो यहां भाजपा को सीसीटीवी, स्कूल और कच्ची कॉलोनियों पर वोट मांगने पड़ रहे हैं।''
केजरीवाल का दस गारंटी कार्ड
केजरीवाल ने महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्रावधान किया है। उसके बाद वहीं दिल्ली चुनाव 2020 के अपने घोषणा पत्र में छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा का वादा किया है। केजरीवाल ने घोषणापत्र से इतरह केजरीवाल 10 गांरटी कार्ड जारी किया है। इसमें केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बिजली, पानी, स्कूल जैसी मूलभूत जरूरतों पर काम करने का वादा किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.