बिना गाजे बाजे के कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भरा नामांकन, चांदनी चौक से हैं प्रत्याशी

Published : Jan 20, 2020, 09:57 AM ISTUpdated : Jan 20, 2020, 04:26 PM IST
बिना गाजे बाजे के कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भरा नामांकन, चांदनी चौक से हैं प्रत्याशी

सार

कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले बीजेपी ने भी 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी लेकिन उसने भी भी नई दिल्ली सीट पर किसी नाम की घोषणा नहीं की थी। 

नई दिल्ली.  कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज चांदनी चौक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किा। आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अल्का लांबा को चांदनी चौक विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। 

कांग्रेस पार्टी ने अपने 54 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस में आए आदर्श शास्त्री को भी टिकट दिया गया है। द्वारका से AAP से आज ही कांग्रेस में गए आदर्श शास्त्री को पार्टी ने टिकट देने का अप्रत्याशित फैसला लिया गया। कांग्रेस ने बल्लीमारान से हारून यूसुफ, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, सीलमपुर से चौधरी मतीन अहमद को टिकट दिया है। 

कांग्रेस ने 10 महिलाओं को दिए टिकट

कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में 10 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। इस मामले में विरोधी पार्टी आप और बीजेपी पीछे रह गई हैं। कांग्रेस की पहली सूची के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी से टिकट मिला है। इसके अलावा राजेश लिलोठिया को मंगोलपुरी से और लोकसभा का चुनाव लड़े अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर से टिकट मिला है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर घोषणा नहीं

कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले बीजेपी ने भी 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी लेकिन उसने भी भी नई दिल्ली सीट पर किसी नाम की घोषणा नहीं की थी। गौरतलब है कि इस सीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव लड़ रहे हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम