दिल्ली पुलिस की आंदोलनकारियों से अपील, शांति से खाली कर दें सड़कें, चुनाव में करें सहयोग

Published : Jan 15, 2020, 06:49 PM ISTUpdated : Jan 15, 2020, 07:06 PM IST
दिल्ली पुलिस की आंदोलनकारियों से अपील, शांति से खाली कर दें सड़कें, चुनाव में करें सहयोग

सार

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, दिल्ली पुलिस ये सुनिश्चित करने की अपील कर रही है कि उनके विरोध प्रदर्शन की प्रक्रिया में बाधा न आए और असुविधा का कारण बने।

नई दिल्ली. संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जामा मस्जिद पर हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस आंदोलनकारियों से शाहीन बाग में सड़क खाली करने की अपील कर रही है। ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, दिल्ली पुलिस ये सुनिश्चित करने की अपील कर रही है कि सीएए विरोध प्रदर्शन की चुनावी प्रक्रिया में बाधा और असुविधा का कारण न बने। चुनाव सेल के विशेष आयुक्त, प्रवीर रंजन ने कहा, "जामिया मिलिया इस्लामिया और शाहीन बाग के बाहर प्रदर्शनकारी बैठे हैं, लेकिन वे शांतिपूर्ण हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव के लिए अनुकूल माहौल हो।"

आंदोलनकारियों के सहयोग की उम्मीद 

अधिकारी ने कहा कि पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि उनके विरोध प्रदर्शन से चुनाव में मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी हमें उम्मीद है कि आंदोलनकारी इसमें सहयोग करेंगे"।

पब्लिक को हो रही परेशानियों पर जताई चिंता

दूसरी ओर शाहीन बाग को लेकर दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा है कि हाईकोर्ट ने इस बात का संज्ञान लिया है कि सड़क बंद होने से कितने ज्यादा लोग परेशान हो रहे हैं। पब्लिक को कितनी ज्यादा तकलीफ और असुविधा है। हम दिल्ली पुलिस की तरफ से लोगों से अपील कर रहे हैं कि हाईकोर्ट के आदेश के मर्म को समझें। लोगों की परेशानियों को समझते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं। सड़क को खोलकर इलाके के लोगों का सहयोग करें। 

बाहरी लोग भड़का सकते हैं दंगे

बिस्वाल ने कहा कि दस दिन पहले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा ग्रुप था जिसने प्रदर्शन की शुरुआत की थी। वह इस ब्लोकेड से असहमति जताकर यहां से हट गए थे। इलाके में कई तरह के ग्रुप हैं। इसमें बाहरी लोग भी हैं जो आकर भाषण देते हैं, उन्हें भड़काते हैं। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर भी हमारी नज़र है। हमारी इलाके के लोगों से यही अपील है कि अपनी जिम्मेदारी को समझें और जो आसपास के लोगों को असुविधा हो रही है, उसे समझें शांतिप्रिय तरीके से इस सड़क को खाली कर दें। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला