दिल्ली चुनावः गृहमंत्री शाह की उत्तमनगर में पदयात्रा, बोले '5 साल में झुग्गी की जगह देंगे फ्लैट'

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उत्तमनगर इलाके में नागरिकता कानून के समर्थन में पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने कई बड़े मुद्दे लेकर केजरीवाल सरकार और कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा। 

नई दिल्ली. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उत्तमनगर इलाके में नागरिकता कानून के समर्थन में पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने कई बड़े मुद्दे लेकर केजरीवाल सरकार और कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा। गृहमंत्री शाह ने कहा "मैं केजरीवाल जी को याद दिलाने आया हूं। आपने जो वादे किए थे, आप तो भूल गए पर ना तो जनता भूली है और ना ही BJP। आपने 1000 स्कूल बनाने को कहा था, 20 कॉलेज बनाने को कहा था, 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने थे, 25-30 हजार लगाकर दिल्ली वालों को दिखा रहे हो।" 

जनलोकपाल बिल को लेकर भी किया हमला 

Latest Videos

आगे हमला करते हुए शाह ने कहा कि मैं रोड से आया, मोबाइल में कोशिश करता रहा, वाई-फाई नहीं लगा। आप अन्ना की कल्पना का जनलोकपाल नहीं ला पाए। मोदी जी ने लोकपाल का बिल पास किया आपने दिल्ली में उसे भी स्वीकार नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि झूठे वादे करने का अगर कॉम्पिटिशन हो जाए तो केजरीवाल जी फर्स्ट आ जाएं। 

 
पांच साल में झुग्गी की जगह देंगे फ्लैट 
भाजपा नेता ने दिल्ली के लोगों से वादा करते हुए कहा कि हमने लोगों को पांच हजार रुपये में उनके घरों का अधिकार दिया। पांच साल में हम हर झुग्गी की जगह पर दो रूम का फ्लैट बनाकर देंगे। पहले केजरीवाल जी कहते रहे कि उन्हें काम नहीं करने दिया गया। अब कह रहे हैं कि उन्होंने पांच साल में विकास का काम किया इसलिए 'लगे रहो केजरीवाल'। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया