2015 में जिन तीन विधायकों ने बचाई थी भाजपा की लाज, जानें इस चुनाव में क्या हुआ हाल

 दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को नतीजे आ गए। आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है। हालांकि, भाजपा को इस बार पिछली बार की तुलना में फायदा होता दिख रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 5:35 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 08:02 PM IST

नई दिल्ली.  दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को नतीजे आ गए। आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है। हालांकि, भाजपा को इस बार पिछली बार की तुलना में फायदा हुआ है। 2015 में भाजपा को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में हम देखते हैं कि जिन विधायकों ने 2015 में केजरीवाल की लहर के बावजूद जीत हासिल की थी। 

1- रोहिणी- विजेंदर गुप्ता उन तीन विधायकों में से थे, जिन्होंने 2015 में केजरीवाल की लहर के बावजूद जीत हासिल की थी। इस बार भी विजेंद्र गुप्ता ने आप के राजेश बंशीवाला को मात दी। 

Latest Videos

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा प्रत्याशी हैं। वे आगे चल रहे हैं। इससे पहले वे 2015 में विधानसभा चुनाव जीते थे। इस बार आप ने उनके खिलाफ प्रत्याशी राजेशनामा बंसीवाला को उम्मीदवार बनाया है।

2- विश्वासनगर सीट- इस सीट से भाजपा ने एक बार फिर मौजूदा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को उतारा। उन्होंने आप के दीपक सिंघला को हरा दिया है। 

3- मुस्तफाबाद सीट- जगदीश प्रधान भी ऐसे ही विधायक थे, जिन्होंने 2015 में इस सीट से जीत हासिल की थी। भाजपा ने इस बार भी उनपर भरोसा जताया, लेकिन वे आप के हाजी युनुस से हार गए।

Image

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?