भारत और ब्रिटेन का 13 से 26 फरवरी तक संयुक्त सैन्य अभ्यास

Published : Feb 11, 2020, 10:51 AM IST
भारत और ब्रिटेन का 13 से 26 फरवरी तक संयुक्त सैन्य अभ्यास

सार

 भारत और ब्रिटेन की सेनाएं 13 फरवरी से 26 फरवरी के बीच सैलिसबेरी प्लेंस में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगी।

नई दिल्ली. भारत और ब्रिटेन की सेनाएं 13 फरवरी से 26 फरवरी के बीच सैलिसबेरी प्लेंस में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगी। इस दौरान मुख्य रूप से शहरी और अर्ध शहरी इलाकों में आतंकवाद रोधी कार्रवाई का अभ्यास किया जाएगा।

सरकार की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक भारत और ब्रिटेन के 120-120 सैनिक इस सैन्य अभ्यास में शामिल होंगे और विभिन्न उग्रवाद रोधी एवं आतंकवाद रोधी अभियानों का अनुभव साझा करेंगे।

'अजेय वारियर-2020' का यह पांचवां संस्करण

बयान में कहा गया, "भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अजेय वारियर-2020' का यह पांचवां संस्करण है और यह ब्रिटेन के 'सैलिसबेरी प्लेंस' में 13 से 26 फरवरी, 2020 के बीच होगा।" गौरतलब है कि सैन्य अभ्यास 'अजेय वारियर' बारी-बारी से ब्रिटेन और भारत में आयोजित होता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला