दिल्ली की जंग में अब उतरेंगे BJP के फायर ब्रांड, इन इलाकों में 12 रैलियां करेंगे CM योगी

Published : Jan 30, 2020, 02:59 PM ISTUpdated : Jan 30, 2020, 03:00 PM IST
दिल्ली की जंग में अब उतरेंगे BJP के फायर ब्रांड, इन इलाकों में 12 रैलियां करेंगे CM योगी

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली योगी आदित्यनाथ की सभाएं जामिया नगर या शाहीन बाग के इलाके से ही शुरू होंगी। 1 फरवरी से 4 फरवरी तक दर्जनों ऐसी सभाएं प्रस्तावित हैं जो ज्यादातर उन इलाकों में होंगे जहां मुस्लिम वोटरों की तादाद अधिक है।

नई दिल्ली. राजधानी में विधानसभा चुनाव हैं जिसके लिए 8 फरवरी को मतदान होने हैं वहीं 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। ऐसे में सत्ताधीन पार्टी आम आदमी प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। तो दूसरी ओर भाजपा ने भी कमर कस ली है और दिल्ली की जंग को जीतने के लिए आक्रामक शुरू कर दिया है। बीजेपी की ओर से दिल्ली में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतारी जा रही है और अब बारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी दंगल में उतरने की है।

यूपी सीएम के दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार कर करने की खबर है और साथ ही इसमें जामिया नगर और शाहीन बाग जैसी जगहों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं। 

बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ की गिनती भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में होती है। दिल्ली का शाहीन बाग इस वक्त देश में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन की पहचान बन चुका है और बीजेपी इसे विरोधी साजिश बताकर चुनावी मुद्दा बना रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली योगी आदित्यनाथ की सभाएं जामिया नगर या शाहीन बाग के इलाके से ही शुरू होंगी। 1 फरवरी से 4 फरवरी तक दर्जनों ऐसी सभाएं प्रस्तावित हैं जो ज्यादातर उन इलाकों में होंगे जहां मुस्लिम वोटरों की तादाद अधिक है।

किन इलाकों में रैली करेंगे यूपी सीएम?

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की चार दिनों में 12 रैलियां प्रस्तावित बताई जा रही हैं। अभी इन्हें 4 विधानसभाओं में प्रस्तावित किया जा रहा है लेकिन संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

योगी आदित्यनाथ प्रचार के शुरुआत में जामिया नगर, शाहीन बाग, चांदबाग, मुस्तफाबाद जैसे क्षेत्रों से होगी। हालांकि, पार्टी अभी यूपी सीएम की सभाओं की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब भाजपा की ओर से योगी आदित्यनाथ को दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए उतारा जा रहा हो।

चुनावों में डिमांड में रहे सीएम योगी

भाषण में योगी की आक्रामक शैली की वजह से कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश जैसे विधानसभा चुनावों में भी उनकी डिमांड काफी रही है। दिल्ली में अभी पहले से ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री, 200 से अधिक सांसद प्रचार करने में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ पिछले करीब 45 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली में बीजेपी की ओर से इसी को चुनावी मुद्दा बनाया गया है और आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। अभी तक अपने बयानों में बीजेपी नेता शाहीन बाग की तुलना शैतान बाग, तौहीन बाग, मिनी पाकिस्तान जैसे शब्दों से कर चुके हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया