दिल्ली चुनावः भाजपा के पास नहीं है मुख्यमंत्री का चेहरा, AAP ने ट्विटर पर बनाया मजाक

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आप पिछले 5 साल में किए गए विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतर रही है। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। आप पिछले 5 साल में किए गए विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतर रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसकी सरकार ने विकास करके दिल्ली की सूरत बदली है और अगर किसी को लगता है कि पिछले 5 सालों में दिल्ली के अंदर विकास नहीं हुआ है तो वो आम आदमी पार्टी और कोजरीवाल को वोट ना दे। भाजपा ने भी दिल्ली की 57 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी जल्द ही बाकी की 13 सीटों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। हालांकि भाजपा ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान नहीं किया है। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुटकी ली है। 

आप ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से पूछा है कि ‘Who's the CM candidate of BJP4Delhi?. 

Latest Videos

भाजपा की ही रणनीति अपना रही आप 
आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों में भाजपा की ही रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे की कमी का फायदा उठाया था और कांग्रेस से पूरे चुनाव के दौरान भाजपा नेता पूछते रहते थे कि प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है। क्योंकि प्रधनमत्री मोदी के सामने कांग्रेस के पास सशक्त चेहरा नहीं था। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी भाजपा ने यह रणनीति अपनाई थी। अब भाजपा के पास भी दिल्ली चुनावों में केजरीवाल के सामने कोई सशक्त चेहरा नहीं है, जिसे मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया जा सके। आम आदमी पार्टी इसी बात का फायदा उठाना चाह रही है। 

दिल्ली में भी मोदी और केजरीवाल के बीच टक्कर 
दिल्ली चुनावों में भी भाजपा केन्द्र सरकार के मुद्दों को भुनाने की कोशिश में लगी है। इसी के चलते पार्टी ने चुनावों में नारा दिया है, दिल्ली चले मोदी के साथ। और मोदी है तो मुमकिन है। आम आदमी पार्टी ये चुनावों स्थानीय मुद्दों पर ही लड़ना चाहती है, क्योंकि केन्द्र में उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। पार्टी ने  5 साल बेमिसाल और अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल के नारे के साथ चुनाव में उतरी है। 2019 के लोकसभा चुनावों में आप को 7 में से एक भी सीट नहीं मिली थी, जिसके बाद पार्टी के नेताओं को विधानसभा चुनावों में हार का डर सता रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts