ईवीएम के डर से मुस्तैद हैं आप के प्रत्याशी, काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती लिखते नजर आए सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को वोटों की मतगणना हुई। आम आदमी पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता लगातार मुस्तैद हैं। वोटिंग के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ के डर से आप कार्यकर्ता काउंटिंग सेंटर पर लगातार डटे रहे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 3:29 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 08:04 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को वोटों की मतगणना हुई। आम आदमी पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता लगातार मुस्तैद हैं। वोटिंग के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ के डर से आप कार्यकर्ता काउंटिंग सेंटर पर लगातार डटे रहे। पड़पड़गंज से आप उम्मीदवार और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद सेंटर पर वोटों की गिनती लिखते दिखे। भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी भी अक्षरधाम काउंटिंग सेंटर पर मौजूद रहे। 

शुरुआती रुझानों में आप को बढ़त
अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है। इनमें आप को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, भाजपा पिछले चुनाव से बेहतर करती नजर आ रही है।
 


8 फरवरी को हुआ मतदान
70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान हुआ था। दिल्ली में 61.56% मतदान हुआ है। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं, भाजपा का प्रदर्शन पिछले चुनाव से बेहतर हो सकता है, हालांकि, वह सरकार बनाने से फिर भी दूर दिख रही है। मतदान के बाद 593 पुरूष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद है। मतगणना के चलते मतगणना केंद्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चुनाव नतीजों में किसी भी पार्टी को जीत मिले लेकिन ये 20 चर्चित चेहरे ऐसे हैं, जिन पर सबकी नजर टिकी हुई है।

Share this article
click me!