केजरीवाल के साथ JNU वाले, लेकिन जीत अर्जुन की ही होगी...दिल्ली चुनाव में अमित शाह ने ऐसे भरी हुंकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है,वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार भी तेजी पकड़ रहा है। जहां एक तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस बार भी जीत का दावा कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2020 11:33 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है,वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार भी तेजी पकड़ रहा है। जहां एक तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस बार भी जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अमित शाह ने एक रैली में कहा, केजरीवाल के लिए मीडिया, एनजीओ और खासकर जेएनएयू वाले लगे हैं, लेकिन दिल्ली की जनता हमारे साथ हैं। भरोसा ना हो तो काउंटिंग के दिन देख लेना, विजय अर्जुन की होनी वाली है।

"कठिन से कठिन चुनाव में भाजपा की ही जीत हुई है"
अमित शाह ने कहा, चुनाव चाहे 2014 का हो, 2019 का हो, मणिपुर का हो, यूपी का हो, त्रिपुरा का हो या असम का, कठिन से कठिन चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है। 

"साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली तो जीत मोदी की हुई"
उन्होंने कहा, जिस चुनाव में हमारे साइबर योद्धाओं ने कमान संभाली, तो जीत नरेन्द्र मोदी की हुई।

"आपका उत्साह बता रहा है कि आप मोदी के साथ हैं"
अमित शाह ने कहा, आज आपका जो उत्साह है वो बताता है कि 2014 में भी आप नरेन्द्र मोदी जी के साथ थे, 2019 में भी थे और 2020 में भी आप मोदी जी के साथ हैं। दिल्ली के लिए समर्पित भाव से काम करने का आपका ये जज्बा देखकर मुझे यकीन है कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है।

11 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। 11 फरवरी को सभी सीटों का परिणाम आएगा। साल 2000 के बाद दिल्ली में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं। साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही। 

Share this article
click me!