
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। ऐसे में नेताओं का विवादस्पद बयान जारी है। इसी क्रम में चुनाव आयोग भाजपा के दो नेताओं के चुनाव प्रचार पर बैन लगा है। जिसमें केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगा दिया है।
इससे पहले बुधवार को ही आयोग ने भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से दोनों के नाम हटाने के आदेश दिए थे। मालूम हो कि अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा से पहले चुनाव आयोग द्वारा भाजपा के मॉडल टाउन प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर भी 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया था।
अनुराग ने लगवाए थे विवादित नारे
27 जनवरी को रिठाला में हुई जनसभा में अनुराग ठाकुर ने भीड़ से विवादास्पद नारा लगवाया था। बाद में इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि अनुराग ठाकुर मंच से नारा लगा रहे हैं- 'देश के गद्दारों को... जिसके बाद मंच के नीचे मौजूद लोग जवाब में कहते हैं- 'गोली मारो...को'। इसे लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा था।
प्रवेश वर्मा ने दिया था विवादित बयान
28 जनवरी को सांसद प्रवेश वर्मा ने बेहद विवादास्पद बयान दिया था। जब प्रवेश वर्मा से पूछा गया कि पिछले दिनों मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने शाहीन बाग के समर्थन में होने की बात की थी, इस पर आपका क्या कहना है? तब प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया कहते हैं कि वो लोग शाहीन बाग के साथ हैं और दिल्ली की जनता ये जानती है कि कुछ साल पहले जैसी आग कश्मीर में लगी थी, जो कश्मीरी पंडितों की बहन बेटियों के साथ हुआ वो यहां भी हो सकता है। वो आग यूपी में लगती रही, हैदराबाद और केरल में लगती रही आज वो आग दिल्ली के कोने में लग गई है।
स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटाया था नाम
बीजेपी के दोनों नेताओं के बयान सामने आने के बाद एक ओर जहां चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था। वहीं, दूसरी ओर दोनों नेताओं का नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर कर दिया था। इन सब के इतर आम आदमी पार्टी लगातार इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही थी।
8 फरवरी को होना है मतदान
दिल्ली विधानसभा 2020 के लिए चुनाव आयोग द्वारा तय किए तारीखों के मुताबिक 8 फरवरी को मतदान होना है। जबकि 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने है। गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा के लिए यह 7 वीं बार चुनाव कराया जा रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.