अरविंद केजरीवाल का हर्षवर्धन पर पलटवार; BJP नेता ने दिल्ली CM को बताया था बाहरी, मिला ऐसा जवाब

केजरीवाल केंद्रीय मंत्री के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें भाजपा नेता ने अपने आप को ‘‘दिल्ली का बेटा’’ बताने के लिए मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2020 8:11 AM IST / Updated: Jan 31 2020, 01:43 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘‘बाहरी’’ कहने के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि यहां आकर बसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोग भगवा पार्टी के लिए बाहरी हो सकते हैं, लेकिन इस शहर ने उन्हें ‘‘अपना’’ लिया है।

केजरीवाल केंद्रीय मंत्री के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें भाजपा नेता ने अपने आप को ‘‘दिल्ली का बेटा’’ बताने के लिए मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए थे। हर्षवर्धन ने कहा था कि केजरीवाल का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ, जबकि वह उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के कौशाम्बी में रहे, तो ‘‘वह कैसे दिल्ली के बेटे हो सकते हैं?’’

आपको नफरत है, मुझे गाली दीजिए 
केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘डॉक्टर साहिब, आपको मुझसे नफरत है। आप मुझे गाली दीजिए। आप उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पैदा हुए तथा दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वो पराए हैं, लेकिन वे हमारे दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं। हम दिल्ली वालों ने उन सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया।’’

मोहल्ला क्लीनिक पर स्टिंग को बताया फर्जी 
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिकों पर भाजपा के हालिया ‘‘स्टिंग’’ के जवाब में कहा कि पार्टी ने एक बार फिर ‘‘फर्जी’’ वीडियो जारी कर दिल्ली के लोगों का ‘‘मजाक’’ उड़ाया है। उन्होंने एक खबर को टैग करते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने एक बार फिर फर्जी वीडियो जारी कर दिल्ली के लोगों का मजाक उड़ाया। दिल्ली वालों ने मेहनत करके 450 विश्व स्तरीय मोहल्ला क्लीनिक बनाए। पूरी दुनिया में दिल्ली का नाम रोशन किया। आज, मीडिया की जांच में भाजपा का झूठ पकड़ा गया। दिल्ली के लोग मोहल्ला क्लीनिक से बेहद खुश हैं।’’
 

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!