शाहीन बाग में फायरिंग करने के आरोपी के पिता ने कहा, बेटा मोदी का सेवक, केजरीवाल ने कहा, सच सामने आ गया

शाहीन बाग में फायरिंग करने के आरोपी कपिल गुर्जर को लेकर दिल्ली चुनाव में घमासान मचा हुआ है। भाजपा का आरोप है कि आरोपी आम आदमी पार्टी का समर्थक है। हालांकि आरोपी के पिता ने कहा कि मैं और मेरे बेटे का आम आदमी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 1:05 PM IST / Updated: Feb 06 2020, 09:51 AM IST

नई दिल्ली. शाहीन बाग में फायरिंग करने के आरोपी कपिल गुर्जर को लेकर दिल्ली चुनाव में घमासान मचा हुआ है। भाजपा का आरोप है कि आरोपी आम आदमी पार्टी का समर्थक है। हालांकि आरोपी के पिता ने कहा कि मैं और मेरे बेटे का आम आदमी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। मेरा बेटा पीएम मोदी का सेवक है।

आप पर झूठा आरोप, गंदी राजनीति : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपी कपिल के पिता का वीडियो ट्वीट कर लिखा, भाजपा दिल्ली की कानून व्यवस्था और देश की सुरक्षा के साथ गंदी राजनीति और खिलवाड़ कर रही है। चुनाव के दो दिन पहले आम आदमी पार्टी पर झूठा आरोप लगाना गंदी राजनीति थी। आज सच सामने आ गया।

आप की टोपी पहनते हुए कपिल की फोटो कहां से आई?
क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को कुछ फोटो जारी की हैं, जो कपिल के फोन से मिलीं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कपिल आप नेता संजय सिंह और अतिशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।

अगर हमारी पार्टी का हो तो डबल सजा दें : केजरीवाल
कपिल गुर्जर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर कपिल गुर्जर का पार्टी से संबंध मिलने पर उसे दोगुनी सजा दी जाए। उन्होंने कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सजा जरूर होनी चाहिए। 

8 फरवरी को मतदान होना है
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। 11 फरवरी को सभी सीटों का परिणाम आएगा। साल 2000 के बाद दिल्ली में चार विधानसभा चुनाव हुए हैं। साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही।

Share this article
click me!