दिल्ली में कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ियां मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गली-गली घूमकर कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ियां अब लोग लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी करेंगी
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 10:58 AM IST / Updated: Jan 03 2020, 04:31 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गली-गली घूमकर कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ियां अब लोग लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी करेंगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ये गाड़ियां वैसे पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता का संदेश भी फैलाने के लिए इस्तेमाल में लायी जा रही थीं।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए नगर निकायों के साथ हाथ मिलाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''कूड़ा इकट्ठा करने वाली इन गाड़ियों पर एक सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली लगाई जाएगी, जिसमें रिकार्डेड आवाज में मतदाताओं से दिल्ली चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की जाएगी।''

तीनों नगर निगम में जोन विभाजित

तीनों नगर निगम -उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्रमश: छह, चार और दो जोनों में विभाजित किये गये हैं। अधिकारी ने कहा, ''उत्तरी दिल्ली में नगर निगम क्षेत्र में करीब 500 ऐसी गाड़ियां, दक्षिण दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 400 ऐसी गाड़ियां और पूर्वी दिल्ली निगम क्षेत्र में 800 ऐसी गाड़ियां मतदाताओं से अपील करेंगी।''

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि चूंकि ये गाड़ियां कूड़े इकट्ठा करने के लिए घर घर जाती है, ऐसे में वे लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। अधिकारियों ने कहा कि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् क्षेत्र और दिल्ली छावनी बोर्ड क्षेत्र में भी ऐसी गाड़ियां यह संदेश लोगों के बीच पहुंचाएंगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!