अब दिल्ली चुनाव में हुई ट्रंप की एंट्री, चुनावी सभा में CM रूपाणी ने कही यह बात

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी बुधवार को दिल्ली के शास्त्री नगर में चुनावी रैली कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'पूरे एशिया में साबरमती रिवरफ्रंट सबसे स्वच्छ नदी बन चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा,  'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी फरवरी में भारत आएंगे और वह भी रिवरफ्रंट का दौरा करेंगे।'
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 2:57 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है। इन सब के बीच दिल्ली के चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री हो गई है। दरअसल, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी बुधवार को दिल्ली के शास्त्री नगर में चुनावी रैली कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'पूरे एशिया में साबरमती रिवरफ्रंट सबसे स्वच्छ नदी बन चुकी है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सुनिश्चित किया है। जापान और इस्राइल जैसे देशों के प्रधानमंत्रियों ने भी यहां का दौरा किया और वह इसे देखकर चकित हो गए थे।'

अगले महीने भारत आएंगे ट्रंप

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम रूपाणी ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी फरवरी में भारत आएंगे और वह भी रिवरफ्रंट का दौरा करेंगे।' हालांकि उन्होंने तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसी महीने की शुरुआत में सरकारी सूत्रों ने कहा था कि भारत और अमेरिका ट्रंप के भारत दौरे की तारीखों को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि ट्रंप 24 से 26 फरवरी के बीच दो दिन के लिए भारत आ सकते हैं। भारत ने पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन पहले से तय कार्यक्रमों की वजह से वह नहीं आए थे। 

Share this article
click me!