CM केजरीवाल का वीडियो संदेश कहा, दिल्ली में CCTV कैमरों से आई अपराध दरों में कमी

Published : Jan 27, 2020, 01:33 PM ISTUpdated : Jan 27, 2020, 01:34 PM IST
CM केजरीवाल का वीडियो संदेश कहा, दिल्ली में CCTV कैमरों से आई अपराध दरों में कमी

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि जिन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहां अपराध दर में कमी आयी है

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि जिन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहां अपराध दर में कमी आयी है। ‘दिल्ली की बेटियों’ को संबोधित एक वीडियो संदेश में, उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का उल्लेख किया।

उन्होंने दो लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और बस मार्शलों की तैनाती समेत इस दिशा में किये गये कार्यों का जिक्र किया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘जिन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहां अपराध दर में कमी आई है। मैं ये सारे कदम इसलिए उठा पाया क्योंकि आपने पिछली बार मेरे लिए मतदान किया था। आठ फरवरी को फिर से चुनाव होने वाले हैं और मैं आपसे आप के लिए फिर से मतदान करने का अनुरोध करता हूं

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला