कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, 'खालिस्तानी आतंकी के घर रुके थे, देश तोड़ना AAP का मकसद'

दिल्ली चुनाव के दौरान कपिल मिश्रा के कई ट्वीट्स पर काफी विवाद हुए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को दिल्ली की सड़क पर हिंदुस्तान पाकिस्तान का मुकाबला करार दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 7:23 AM IST / Updated: Feb 06 2020, 11:01 AM IST

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में नेताओं की बदजुबनी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मॉडल टाउन से बीजेपी के फायर ब्रांड उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक बार फिर कपिल गुर्जर के बहाने आम आदमी पार्टी चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा हमला करते हुए आप की राजनीति का मकसद देश को तोड़ना बताया है। 

कपिल ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा, "पहले शाहीन बाग में तंबू लगवाओ फिर अपने कार्यकर्ता से उनपर गोली चलवाओ। चंद वोटों के लिए दिल्ली में आग लगवाओ। पंजाब में भी चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल खालिस्तानी आंतकवादी के घर रुके थे।  देश तोड़ना, आग लगाना यही है AAP की राजनीति का सच।" 

Latest Videos

दिल्ली चुनाव के दौरान कपिल मिश्रा के कई ट्वीट्स पर काफी विवाद हुए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को दिल्ली की सड़क पर हिंदुस्तान पाकिस्तान का मुकाबला करार दिया था। चुनाव आयोग ने भी कपिल को कारण बताओ नोटिस भेजा था। 

शाहीन बाग दिल्ली में राजनीतिक मुद्दा 
शाहीन बाग दिल्ली चुनाव में बड़ा राजनीतिक मसला बन चुका है। डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त हो गया शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। हाल ही में प्रदर्शन स्थल से कुछ दूर पहले कपिल नाम एक लड़के ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ फायरिंग की थी। आप समेत विपक्ष ने कपिल को बीजेपी नेताओं के गोली मारो बयान से जोड़ा था। मगर मंगलवार को दिल्ली पुलिस की पूछाताछ में सामने आया कि कपिल ने संजय सिंह की मौजूदगी में अपने पिता के साथ आप की सदस्यता ली थी। 

आप ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल 
दिल्ली पुलिस ने सदस्यता लेने के दौरान की तस्वीर भी जारी की। इसके बाद दिल्ली की राजनीति में ये मामला काफी गर्म हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर गंभीर आरोप लगाए। उधर, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े किए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल