BJP की ओर से CM पद के सात उम्मीदवार, केजरीवाल की AAP ने नए साल की बधाई देकर यूं ली मौज

Published : Jan 03, 2020, 11:25 AM ISTUpdated : Jan 03, 2020, 11:43 AM IST
BJP की ओर से CM पद के सात उम्मीदवार, केजरीवाल की AAP ने नए साल की बधाई देकर यूं ली मौज

सार

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तंज कसते हुए बीजेपी के सात नेताओं को 'मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार' बताते हुए उन्हें 'नव वर्ष' की दीं  शुभकामनाएं 

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तंज कसते हुए बीजेपी के सात नेताओं को 'मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार' बताते हुए उन्हें 'नव वर्ष' की शुभकामनाएं दीं और बृहस्पतिवार को पार्टी से पूछा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसकी अगुवाई कौन करेगा?

'आप' ने एक पोस्टर की तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें लिखा है, ''भाजपा के सातों मुख्यमंत्री (पद के) उम्मीदवारों को नए साल की बधाई। मनोज तिवारी जी, गौतम गंभीर जी, विजय गोयल जी, डॉ हर्षवर्धन जी, विजेंद्र गुप्ता जी, प्रवेश वर्मा जी (और) हरदीप सिंह पुरी जी।''

इसके साथ पार्टी ने लिखा है, ''लेकिन सवाल यह है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कौन लड़ेगा?'' यह पोस्टर कहां लगाया गया है, ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, 'आप' भाजपा पर हमलावर है और दावा कर रही है कि भगवा दल के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है। विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी सही समय पर सही फैसला करेगी और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि भाजपा जनवरी के पहले हफ्ते में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़