BJP की ओर से CM पद के सात उम्मीदवार, केजरीवाल की AAP ने नए साल की बधाई देकर यूं ली मौज

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तंज कसते हुए बीजेपी के सात नेताओं को 'मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार' बताते हुए उन्हें 'नव वर्ष' की दीं  शुभकामनाएं 

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तंज कसते हुए बीजेपी के सात नेताओं को 'मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार' बताते हुए उन्हें 'नव वर्ष' की शुभकामनाएं दीं और बृहस्पतिवार को पार्टी से पूछा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसकी अगुवाई कौन करेगा?

'आप' ने एक पोस्टर की तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें लिखा है, ''भाजपा के सातों मुख्यमंत्री (पद के) उम्मीदवारों को नए साल की बधाई। मनोज तिवारी जी, गौतम गंभीर जी, विजय गोयल जी, डॉ हर्षवर्धन जी, विजेंद्र गुप्ता जी, प्रवेश वर्मा जी (और) हरदीप सिंह पुरी जी।''

Latest Videos

इसके साथ पार्टी ने लिखा है, ''लेकिन सवाल यह है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कौन लड़ेगा?'' यह पोस्टर कहां लगाया गया है, ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, 'आप' भाजपा पर हमलावर है और दावा कर रही है कि भगवा दल के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है। विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी सही समय पर सही फैसला करेगी और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि भाजपा जनवरी के पहले हफ्ते में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग