दूसरे दलों की सैर करने वाले नेता, माकन के बारे में कर रहे हैं घटिया बयानबाजी: दीक्षित

Published : Jan 18, 2020, 12:52 PM IST
दूसरे दलों की सैर करने वाले नेता, माकन के बारे में कर रहे हैं घटिया बयानबाजी: दीक्षित

सार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से कथित तौर पर इनकार को लेकर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने उनका बचाव किया है

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से कथित तौर पर इनकार को लेकर पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को उनका बचाव किया और कहा कि दूसरी पार्टियों की सैर करके लौटने वाले पार्टी के कुछ नेता घटिया बयानबाजी कर रहे हैं तथा यही लोग कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

दीक्षित ने फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस के किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने एक अच्छा कदम उठाया कि उसके वरिष्ठ नेतागण आगामी दिल्ली विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनें । हालांकि अजय माकन जी ने उम्मीदवारी से मना कर दिया और कहा कि उनकी बेटी की तबियत नासाज़ है, जिस कारण वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।’’

विषय पर टिप्पणी करनी घटिया बात

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कांग्रेस नेतागण जो और पार्टियों की सैर करके, और वहां लात पड़ने पर लौट आये हैं, इस वाकये पर चुपचाप घटिया बयानबाज़ी करते जा रहे हैं। मुझे इस बात पर सख्त ऐतराज़ है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र ने कहा, ‘‘माकन जी से मेरे गंभीर और गहरे मतभेद हैं, लेकिन जिस कारण से उन्होंने उम्मीदवारी से इंकार किया, उसका मैं सम्मान करता हूँ। ऐसे विषय पर उनपर कोई भी टिप्पणी करनी घटिया बात है, और ऐसी बातें, टिप्पणी करने वाले खुद कितने गिरे हुए हैं, यही दर्शाता है।’’

यह पूछे जाने पर कि उनका इशारा कांग्रेस के किन नेताओं की तरफ है तो दीक्षित ने किसी का नाम लेने से इनकार किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला