
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से चंदा जुटाने का अभियान शुरू किया है। सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘आप की अगुवाई में शिक्षा क्रांति’ को जारी रखने के लिए जनता से चंदा देने का आग्रह किया है। इस अभियान का मकसद 28 लाख रुपये जुटाना है और यह आवर डेमोक्रेसी वेबसाइट के जरिए चल रहा है। यह वेबसाइट पत्रकारों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और अन्य को ऑनलाइन माध्यम से आर्थिक मदद जुटाने में मदद करता है।
सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली के स्कूलों में बदलाव लाने के लिए पांच साल काम करने के बाद, मैं पुन: निर्वाचन और दिल्ली की शिक्षा क्रांति को जारी रखने के अनुरोध के साथ वापस जनता के बीच जा रहा हूं।"
उन्होंने ट्वीट के साथ वेबसाइट का लिंक साझा करते हुए कहा, "दिल्ली के स्कूलों में यह काम जारी रखने के लिए मेरे अभियान में योगदान दें।" उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो हुआ वो क्रांति से कम नहीं है।
सिसोदिया ने कहा, "लेकिन यह सिर्फ एक शुरुआत है। हमें सपने को साकार करने के लिए मीलों का सफर तय करना है। और इसलिए मुझे आपकी मदद चाहिए। मैं कुछ हफ्तों में शिक्षा मंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल मांगूगा और मुझे साफ सुथरा, ईमानदार प्रचार करने के लिए आपकी मदद की जरूरत है।"
दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.