27 सीटों पर मात्र कुछ वोटों से पीछे हैं, 1 मिनट में बदल जाएगा दिल्ली का गणित; मनोज तिवारी

नई दिल्ली। 70 विधानसभा सीटों की मतगणना के रुझान में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है, मगर बीजेपी शुरुआत में पिछड़ने के बाद मजबूती से खड़ी होती नजर आ रही है। 2015 के मुकाबले इस बार बीजेपी की सीटों में जबरदस्त बढ़त दिख रही है। ये बढ़त तमाम चुनावी सर्वेक्षणों से अलग है। पिछली बार 2015 में बीजेपी ने सिर्फ तीन सीटें जीती थी जबकि इस बार पार्टी रुझान में 17 से 20 सीटों पर बढ़त बनाते दिख रही है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 5:36 AM IST / Updated: Feb 11 2020, 11:26 AM IST

15
27 सीटों पर मात्र कुछ वोटों से पीछे हैं, 1 मिनट में बदल जाएगा दिल्ली का गणित; मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा, "रुझान के आने का अभी इंतजार करिए। मुझे जो जनकारियां मिल रही हैं उसके मुताबिक हम करीब 27 सीटों पर मात्र हजार वोट से पीछे हैं। थोड़ा इंतजार करिए कुछ ही देर में नतीजे बदलेंगे।"
25
तिवारी ने कहा, "चुनाव के दौरान दोपहर तीन बजे के बाद बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटिंग हुई है। इंतजार कीजिए काउंटिंग का अभी और। नतीजे बदलेंगे।" मनोज तिवारी ने फिर दावा किया कि नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे।
35
इससे पहले भी मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल आने के बाद एक ट्वीट में दावा किया था कि बीजेपी केजरीवाल को हराका बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी।
45
मनोज तिवारी ने ट्वीट किया था, "ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे फेल। मेरी ये ट्वीट संभाल के रखियेगा। भाजपा दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनाएगी। कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे।
55
दिल्ली में बीजेपी 70 में से 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने तीन सीटें सहयोगी दलों को दी है। बीजेपी ने दिल्ली में दो सीट जेडीयू और एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी को दी है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos