मॉडल टाउन सीटः कमाल नहीं कर सके BJP के कपिल मिश्रा, AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी को मिली जीत

Published : Jan 27, 2020, 06:30 PM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 04:42 PM IST
मॉडल टाउन सीटः कमाल नहीं कर सके BJP के कपिल मिश्रा, AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी को मिली जीत

सार

1993 में विधानसभा के गठन के बाद हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद से इस सीट पर बीजेपी को जीत नहीं मिली है। पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार छत्री लाल गोयल को जीत मिली थी। जिसके बाद से बीजेपी जीत के राह खोज रही है। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव आज यानी मंगलवार को नतीजे सामने आ गए। जिसमें दिल्ली के सबसे चर्चित सीट मॉडल टाउन सीट पर बीजेपी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को 11,113 वोटों से हराया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक आप उम्मीदवार अखिलेश त्रिपाठी को 51 हजार से अधिक मत मिले हैं। जबकि कपिल मिश्रा को 41 हजार वोट मिला है। 

सिर्फ एक बार ही जीत पाई है बीजेपी 

1993 में विधानसभा के गठन के बाद हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद से इस सीट पर बीजेपी को जीत नहीं मिली है। पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार छत्री लाल गोयल को जीत मिली थी। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार कंवर करन सिंह को 2338 वोटों से हराया था। जिसके बाद से 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया और लगातार 3 बार कंवर करण सिंह ने जीत हासिल की। 

2015 में बीजेपी को 16706 वोटों से मिली हार 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी को  54628 वोट मिले। जबकि बीजेपी के कैंडिडेट रहे विवेक गर्ग को 37922 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कंवर करण सिंह 8992 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे। इस चुनाव में आप में उम्मीदवार ने बीजेपी 16706 वोटों से शिकस्त दी थी। 

मॉडल टाउन एक समृद्ध इलाका है और दिल्ली यूनिवर्सिटी के नजदीक अलीपुर रोड पर स्थित है। इसे 1950 के दशक के पहले ही डीएलएफ ग्रुप के द्वारा विकसित किया गया था। यह बहुत बड़ा क्षेत्र है और कई ब्लॉक और सब-कॉलोनी में बंटा हुआ है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास होने के कारण बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यहां रहते हैं। यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र यहां काफी संख्या में हैं। यहां पास ही छत्रसाल स्टेडियम है जहां एशियन गेम्स के दौरान फुटबॉल के मैच हुए थे। यहां एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा नानक पियाव है, जो सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी को समर्पित है। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला