दिल्ली चुनाव से पहले प्रशासन सख्त, हटाए गए चार लाख से अधिक पोस्टर

Published : Jan 16, 2020, 02:10 PM IST
दिल्ली चुनाव से पहले प्रशासन सख्त, हटाए गए चार लाख से अधिक पोस्टर

सार

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छह जनवरी से लागू चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करते हुए नगर निकायों ने चार लाख से अधिक पोस्टर और बैनर हटा दिए हैं

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छह जनवरी से लागू चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करते हुए नगर निकायों ने चार लाख से अधिक पोस्टर और बैनर हटा दिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

14 जनवरी तक, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 61 प्राथमिकियां सहित कुल 66 प्रविष्टियाँ दर्ज की गई हैं।

110 प्राथमिकी दर्ज की गई

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा, ''4,27,135'' पोस्टर और बैनर हटाए गए हैं। हमें कुछ बैनर और पोस्टर के लगे रहने की शिकायत मिली थी। हमने निकाय संस्थाओं को पोस्टरों को हटाने के कड़े निर्देश दिए थे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था।”

उन्होंने बताया कि अब तक, शस्त्र अधिनियम के तहत 110 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 109.65 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला