दिल्ली चुनाव से पहले प्रशासन सख्त, हटाए गए चार लाख से अधिक पोस्टर

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छह जनवरी से लागू चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करते हुए नगर निकायों ने चार लाख से अधिक पोस्टर और बैनर हटा दिए हैं

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छह जनवरी से लागू चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करते हुए नगर निकायों ने चार लाख से अधिक पोस्टर और बैनर हटा दिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

14 जनवरी तक, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 61 प्राथमिकियां सहित कुल 66 प्रविष्टियाँ दर्ज की गई हैं।

Latest Videos

110 प्राथमिकी दर्ज की गई

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा, ''4,27,135'' पोस्टर और बैनर हटाए गए हैं। हमें कुछ बैनर और पोस्टर के लगे रहने की शिकायत मिली थी। हमने निकाय संस्थाओं को पोस्टरों को हटाने के कड़े निर्देश दिए थे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था।”

उन्होंने बताया कि अब तक, शस्त्र अधिनियम के तहत 110 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 109.65 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई