दिल्ली : पीएम मोदी ने कहा, सीएए का विरोध करने वालों को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म नहीं दिखता

नई दिल्ली में पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा, जिस देश के युवा में अनुशासन हो, दृढ़ इच्छाशक्ति और निष्ठा हो उस दे के लिए तेज विकास को कोई नहीं रोक सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 8:20 AM IST

नई दिल्ली. यहां पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा, जिस देश के युवा में अनुशासन हो, दृढ़ इच्छाशक्ति और निष्ठा हो उस दे के लिए तेज विकास को कोई नहीं रोक सकता है। आज युवा सोच है, युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है, इसलिए वो सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है, वो देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है और इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा।

"सरकार के फैसले पर सांप्रदायिकता का रंग चढ़ाया जा रहा"
पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार दशकों पुरानी समस्याओं की सुलझा रही, सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है। मैं फिर कहूंगा, देश देख रहा है, समझ रहा है। चुप है, लेकिन सब समझ रहा है।

Latest Videos

बोडो समझौता का जिक्र किया
उन्होंने कहा, हमने एक तरफ नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए योजनाओं की शुरुआत की और दूसरी तरफ बहुत ही खुले मन और खुले दिल के साथ सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत शुरू की। बोडो समझौता आज इसी का परिणाम है।

नागरिकता संशोधन कानून पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष वोट बैंक की राजनीति कर रहा है। उनको पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहा जुल्म दिखाई नहीं देता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts