
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर देश के गद्दारों को, गोली मारो....वाले बयान को लेकर मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार देर शाम अनुराग ठाकुर को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब देने के लिए 30 जनवरी, दोपहर तक का समय दिया गया है।
उन्होंने सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगावाए। अनुराग ठाकुर रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नारे लगावते हुए कहा, "देश के गद्दारों को, गोली मारो..." अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव बता दिया। वहीं मंच पर मौजूद एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे।
चुनाव आयोग ने मांगी थी रिपोर्ट
इससे पहले दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी थी। ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अनुराग ठाकुर ने ये विवादित नारे दिल्ली के रिठाला में एक रैली में लगवाएय़ यहां से बीजेपी की ओर से मनीष चौधरी मैदान में हैं।
शांत भूषण का वार
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीटर पर लिखा, 'लोगों को भड़काने की वजह से इन्हें जेल में होना चाहिए, जबकि वह कैबिनेट में हैं। बीजेपी को कैबिनेट के लिए ऐसे ही जाहिल मिलते हैं।' उधर सोशल मीडिया पर लोग अनुराग ठाकुर की आलोचना कर रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.