Video: शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन बंद करवाने पिस्तौल लेकर पहुंचा शख्स, मच गई अफरातफरी

Published : Jan 28, 2020, 06:43 PM ISTUpdated : Jan 28, 2020, 07:59 PM IST
Video: शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन बंद करवाने पिस्तौल लेकर पहुंचा शख्स, मच गई अफरातफरी

सार

शाहीन बाग में प्रदर्शन लगातार जारी है। महिलाएं, बच्चे और बूढ़ी औरतें पिछले 36 दिनों से रात दिन धरने पर बैठी हैं, जिसके चलते नोएडा से कालिंदी कुंज मार्ग पूरी तरह से बंद है। 

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है। शाहीन बाग के इस प्रदर्शन में एक शख्स लाइसेंसी पिस्तौल लेकर पहुंच गया जिसके बाद वहां महिलाओं और बच्चों में हड़कंप मच गया। 

शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा समय से लोगों का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में बच्चे, बूढ़े, महिलाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों और विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हो रहे हैं। दिल्ली समेत पूरे देश में इस सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की चर्चा है। 

इसे भी पढ़ें- CM केजरीवाल का अमित शाह पर हमला कहा, ''शाहीन बाग में गंदी राजनीति कर रही है भाजपा''

मंगलवार को एक व्यक्ति प्रदर्शनकारियों से बात करने लाइसेंसी पिस्तौल के साथ पहुंच गया। इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

 

शाहीन बाग में प्रदर्शन लगातार जारी है। महिलाएं, बच्चे और बूढ़ी औरतें पिछले 36 दिनों से रात दिन धरने पर बैठी हैं, जिसके चलते नोएडा से कालिंदी कुंज मार्ग पूरी तरह से बंद है। हालांकि एंबुलेंस के आने-जाने का रास्ता खुला हुआ है। इसे लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग: मंडप में डॉ. आंबेडकर की फोटो, CAA के विरोध में लहरा रहा 30 फीट ऊंचा भारत का नक्शा

शाहीन बाग के लोगों ने अपने कदम पीछे हटाने से साफ इनकार कर दिया है। हजारों की तदाद में महिलाएं सीएए-एनआरसी के खिलाफ लगातार मोर्चा संभाले हैं। हर रोज शाम से ही भीड़ जुटने लगती है और जैसे-जैसे रात परवान चढ़ती है लोगों की तादाद भी बढ़ने लगती है। हालांकि सैकड़ों महिलाएं इस कड़ाके की ठंड में यहीं पर सोती हैं और यहीं पर खाती हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास