गोली मारो...वाले बयान पर बढ़ीं अनुराग ठाकुर की मुश्किलें, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

 केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर देश के गद्दारों को, गोली मारो....वाले बयान को लेकर मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार देर शाम अनुराग ठाकुर को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब देने के लिए 30 जनवरी, दोपहर तक का समय दिया गया है।  

Prabhanjan bhadauriya | Published : Jan 28, 2020 2:10 PM IST / Updated: Jan 28 2020, 07:57 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर देश के गद्दारों को, गोली मारो....वाले बयान को लेकर मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार देर शाम अनुराग ठाकुर को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने भाजपा सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब देने के लिए 30 जनवरी, दोपहर तक का समय दिया गया है।  

उन्होंने सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगावाए। अनुराग ठाकुर रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नारे लगावते हुए कहा, "देश के गद्दारों को, गोली मारो..." अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव बता दिया। वहीं मंच पर मौजूद एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे।

Latest Videos

चुनाव आयोग ने मांगी थी रिपोर्ट
इससे पहले दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी थी। ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अनुराग ठाकुर ने ये विवादित नारे दिल्ली के रिठाला में एक रैली में लगवाएय़ यहां से बीजेपी की ओर से मनीष चौधरी मैदान में हैं।

शांत भूषण का वार
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीटर पर लिखा, 'लोगों को भड़काने की वजह से इन्हें जेल में होना चाहिए, जबकि वह कैबिनेट में हैं। बीजेपी को कैबिनेट के लिए ऐसे ही जाहिल मिलते हैं।' उधर सोशल मीडिया पर लोग अनुराग ठाकुर की आलोचना कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts