दिल्ली विधानसभा चुनाव; PWD ने मुख्य अभियंताओं से मांगी परियोजना कार्यों की लिस्ट

Published : Jan 19, 2020, 02:36 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव; PWD ने मुख्य अभियंताओं से मांगी परियोजना कार्यों की लिस्ट

सार

दिल्ली विधानसभा के 70 सदस्यों के चयन के लिए आठ फरवरी को चुनाव होंगे और परिणाम की घोषणा 11 फरवरी को की जाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने के कारण दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने अपने सभी मुख्य अभियंताओं से उन परियोजना कार्यों की सूची सौंपने को कहा है जो पहले ही शुरू किए जा चुके है और जो अभी शुरू किए जाने हैं।

दिल्ली विधानसभा के 70 सदस्यों के चयन के लिए आठ फरवरी को चुनाव होंगे और परिणाम की घोषणा 11 फरवरी को की जाएगी।

पीडब्ल्यूडी ने सभी मुख्य अभियंताओं को लिखित संवाद में कहा कि विभाग ने नौ जनवरी और दिल्ली मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने 14 जनवरी को इस प्रकार के कार्य की जानकारी मांगी।

जारी लिखित संवाद में शुक्रवार को कहा गया, ‘‘आपसे प्राथमिकता के आधार पर electiondelhi2020@gmail.com या " nelectiondelhi2020@gmail.com पर सूचना भेजने का फिर से अनुरोध किया जाता है।’’

इसमें कहा गया है कि उन कार्यों की सूची मुहैया कराई जाए जो शुरू कर दिए गए हैं और जो काम अभी शुरू किए जाने हैं।
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला