रामनिवास गोयल सर्वसम्मति से बने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष, CM केजरीवाल, सिसोदिया ने ली शपथ

Published : Feb 24, 2020, 04:27 PM ISTUpdated : Feb 24, 2020, 04:44 PM IST
रामनिवास गोयल सर्वसम्मति से बने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष, CM केजरीवाल, सिसोदिया ने ली शपथ

सार

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और चुनाव के बाद यह पहला सत्र है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शपथ ली। ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बजरंग बली हनुमान’ के नाम पर शपथ ली और शपथ लेने के बाद ‘जय हनुमान’ का नारा लगाया।

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा का तीन दिन का सत्र सोमवार को शुरू हुआ जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य नवनिर्वाचित विधायकों ने सदस्यों के तौर पर शपथ ली।

सौरभ भारद्वाज ने भगवान हनुमान के नाम पर शपथ ली

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाई है और चुनाव के बाद यह पहला सत्र है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शपथ ली। ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘बजरंग बली हनुमान’ के नाम पर शपथ ली और शपथ लेने के बाद ‘जय हनुमान’ का नारा लगाया।

परंपरागत परिधान पहनकर आए बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली। अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये गये मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल ने शपथ ग्रहण की कार्यवाही का संचालन किया। जिसके बाद में नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इससे पहले आज विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गये बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी शपथ ग्रहण करने के बाद इकबाल से गले मिले। बिधूड़ी और इकबाल सबसे पहले दिल्ली विधानसभा में 1993 में चुनकर आये थे।

रामनिवास गोयल सर्वसम्मति से दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक रामनिवास गोयल को सर्वसम्मति से सोमवार को लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अध्यक्ष पद के लिए गोयल के नाम का प्रस्ताव किया। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि यह अच्छी चीज है कि सत्तारूढ़ और विपक्षी सदस्यों दोनों ने सर्वसम्मति से गोयल को अध्यक्ष पद के लिए चुना है। गोयल दिल्ली के शाहदरा से विधायक हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...