अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान ट्रम्प ने आतंकवाद को लेकर भी अपनी बात रखी।
अहमदाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान ट्रम्प ने आतंकवाद को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, अमेरिका की सरहदें आतंक के लिए हमेशा से बंद रहेंगी। अमेरिका में जो भी आतंक फैलाने के इरादे से आएगा, उसे बड़ी कीमत चुकानी होगी। हर देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा चाहता है।
ट्रम्प ने अपने बयान में पाकिस्तान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तान पर दबाव बनाया। साथ ही सीमा पार आतंकवाद खत्म करने को कहा है। हमारे पाकिस्तान के अच्छे रिश्ते हैं। हम अच्छे नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं। उम्मीद है कि इससे दक्षिण एशिया में शांति का माहौल बनाने में मदद मिलेगी।
'आईएसआईएस का खात्मा हो चुका'
ट्रम्प ने कहा, हम दुनिया के सबसे बेहतरीन हेलिकॉप्टर, रॉकेट, फाइटर प्लेन बनाते हैं। 3 अरब डॉलर मूल्य के हेलिकॉप्टर हम भारत की सेना को देने जा रहे हैं। भारत हमारा बड़ा डिफेंस पार्टनर है। हम दोनों देश एकसाथ भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में संप्रभुता को बनाए रखने का काम करेंगे। हम इस्लामिक टेररिज्म खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। आज आईएसआईएस का खात्मा हो चुका है।
'दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे हुए'
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका के बीच रिच डायवर्सिटी एक मजबूत रिश्ते का आधार है। एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का गौरव है तो दूसरे को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटि का गर्व है। मुझे खुशी है कि ट्रम्प की लीडरशिप में दोनों देशों के रिश्ते गहरे हुए हैं। यह एक नया अध्याय है। जो विकास और संप्रभुता को मजबूत करेगा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने जो किया है। दुनिया उसे अच्छे से जानती है।'