दिल्ली की रोहिणी सीट पर बीजेपी ने मारी बाजी, विजेंदर गुप्ता ने आप के बंशीवाला को हराया

Published : Jan 27, 2020, 03:12 PM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 08:48 PM IST
दिल्ली की रोहिणी सीट पर बीजेपी ने मारी बाजी, विजेंदर गुप्ता ने आप के बंशीवाला को हराया

सार

रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेन्द्र कुमार गुप्ता चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राजेश बंसीवाला को हराया। बीजेपी को यहां 62174 वोट मिले, जबकि आप को 49526 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के सुमेश गुप्ता को 1963 वोट ही मिल सके।

नई दिल्ली। रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेन्द्र कुमार गुप्ता चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राजेश बंसीवाला को हराया। बीजेपी को यहां 62174 वोट मिले, जबकि आप को 49526 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के सुमेश गुप्ता को 1963 वोट ही मिल सके। दिल्ली विधानसभा की ये सीट सामान्य है और इसका गठन 2008 में किया गया था। विजेंद्र की वजह से दिल्ली की ये सीट हाईप्रोफाइल है। पिछली बार भी अरविंद केजरीवाल की आंधी के बावजूद बीजेपी ने ये सीट आप से छीन ली थी। रोहिणी विधानसभा सीट नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट में शामिल है। विधानसभा सीट बनने के बाद यहां पहली बार 2008 में चुनाव हुए थे। तब बीजेपी के जय भगवान अग्रवाल ने कांग्रेस के विजेंदर जिंदल को हराया था। बसपा का उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा था।

आप की आंधी में ये सीट जीत गई थी बीजेपी
इसके बाद 2013 में चुनाव हुए और पहली बार यहां आप के उम्मीदवार राजेश गर्ग मैदान में थे। राजेश ने बीजेपी के सीटोंग विधायक जयभगवान को हराकर ये सीट जीत ली। कांग्रेस के केके बाधवा तीसरे नंबर पर रहे। हालांकि 2015 के चुनाव में समूची दिल्ली में आप की आंधी थी बावजूद बीजेपी के विजेंदर गुप्ता ने उसके उम्मीदवार सीएल गुप्ता को हराकर ये सीट जीत ली थी।

रोहिणी उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में पूरी तरह से विकसित एक आवासीय क्षेत्र है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 1980 में हर आय वर्ग के लोगों के लिए इसे विकसित करना शुरू किया। यह 12 जोन और कई सेक्टरों में बंटा है। यहां मार्केट, स्कूल और अस्पताल जैसी सारी सुविधाएं हैं। द्वारका के बनने के पहले इसे एशिया की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी कहा जाता था। वैसे तो यहां 50 सेक्टर हैं, लेकिन 1 से लेकर 18 सेक्टर रहने के लिहाज से बेहतर माना जाता है। यहां डिस्ट्रिक्ट पार्क और घूमने-फिरने की कई जगहें हैं। 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम