AAP पर भड़के संबित ने केजरीवाल से पूछा, जिसके बेटे पर डकैती जैसे आरोप उसे लेने की क्या जरूरत पड़ी?

केंद्र शासित राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं दिल्ली की सत्ता में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार काबिज है

नई दिल्ली: केंद्र शासित राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं। दिल्ली की सत्ता में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार काबिज है। आप वापसी की जबरदस्त कोशिश में है। इसी कड़ी में पार्टी दूसरे दलों के नेताओं को भी अपने पाले में ला रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहम्मद इकबाल आप में शामिल हुए थे।

बीजेपी ने साधा निशाना

Latest Videos

अब बीजेपी ने इसे लेकर निशाना साधा है। बीजेपी इस बार कोशिश में है कि केजरीवाल को सत्ता में आने से रोका जाए। इकबाल के आप में शामिल होने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "आज खुलासा हुआ है कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमानों के बीच बंटवारा हो, आप चाहे गर्दन काटने की बात करें, लेकिन ये सब जायज है। केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके।"

आप की ओर से जवाब नहीं

पात्रा ने कहा, "मोहम्मद इकबाल जो शोएब इकबाल का बेटा है और कॉउंसलर भी है ने CAA के प्रोटेस्ट के दौरान अपने भाषण में कहा कि ऐ नरेंद्र मोदी तू जिसका भी मोटा भाई होगा, तू सुन ले। इस जामा मस्जिद के चौक से हम तुझे कहते हैं कि हम गर्दन कटा लेंगे, लेकिन शरीयत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

मुख्यमंत्री केजरीवाल से पात्रा ने सवाल पूछा, "जो शोएब इकबाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते थे, जिस पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं, उनके बेटे को अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी में क्यों लेते हैं? ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी?"

अभी आप की ओर से संबित पात्रा के आरोपों पर जवाब नहीं आया है।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली