देश के गद्दारों को, गोली मारो....मोदी के इस मंत्री ने लगवाए नारे, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस दौरान उन्होंने नारे लगावते हुए कहा, "देश के गद्दारों को, गोली मारो..." अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए। जिसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है।
 

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगावाए। अनुराग ठाकुर रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नारे लगावते हुए कहा, "देश के गद्दारों को, गोली मारो..." अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव बता दिया। वहीं मंच पर मौजूद एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे। 

चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली में एक रैली में लोगों से विवादित नारे लगवाकर मुसीबत में पड़ गए हैं। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है। ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अनुराग ठाकुर ने ये विवादित नारे दिल्ली के रिठाला में एक रैली में लगवाएय़ यहां से बीजेपी की ओर से मनीष चौधरी मैदान में हैं। 

प्रशांत भूषण का वार

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीटर पर लिखा, 'लोगों को भड़काने की वजह से इन्हें जेल में होना चाहिए, जबकि वह कैबिनेट में हैं। बीजेपी को कैबिनेट के लिए ऐसे ही जाहिल मिलते हैं।' उधर सोशल मीडिया पर लोग अनुराग ठाकुर की आलोचना कर रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने भी लगाया था नारा

इससे पहले पिछले दिनों मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी 'देश के गद्दारों को जूते मारों सालों को' नारा लगाया था। गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कई लोगों के भड़काऊ बयान सामने आए हैं, जिसके बाद बीजेपी ने आक्रामक तरीके से इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts