विश्वासनगर सीटः नहीं चला केजरीवाल का जादू, BJP के ओपी शर्मा ने दोबारा हासिल की जीत

विश्वासनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक ओपी शर्मा को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में एक बार फिर जीत मिली है। ओपी शर्मा ने इस बार आप उम्मीदवार को 16 हजार वोटों से जीत हासिल की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 12:13 PM IST / Updated: Feb 11 2020, 04:38 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की विश्वास नगर (Vishwas Nagar assembly constituency) सामान्य सीट है। विश्वास नगर विधानसभा ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती हैं। विश्वास नगर विधानसभा सीट बीजेपी ने दिल्ली में आप की आंधी के बावजूद जीत ली थी। और इस बार भी बीजेपी ने अपने उस जीत को दोहराया है। जिसमें विधायक ओपी शर्मा ने 16 हजार 457 वोटों से जीत हासिल की है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दीपक सिंगला को 49, 170, और कांग्रेस के गुरुचरण सिंह राजू को 7801 वोट मिले हैं। 

 इस सीट पर 2015 तक छह बार चुनाव हुए हैं। तीन-तीन बार बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है।

Latest Videos

आप आई तो तीसरे नंबर पर चली गई कांग्रेस

सबसे पहले 1993 में बीजेपी ने ये सीट जीती थी। इसके बाद 1998 से 2008 तक कांग्रेस के नसीब सिंह ने यहां से लगातार जीत हासिल की। 2008 में ओम प्रकाश शर्मा दूसरे नंबर पर थे। मगर 2013 के चुनाव में उन्होंने नसीब सिंह को हराकर दूसरी बार ये सीट जीती। आप का उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा। इसके बाद 2015 के चुनाव में ओपी शर्मा ने अपनी सीट बचाए राखी। हालांकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई। दूसरे नंबर पर आप के अतुल गुप्ता रहे थे।

विश्वास नगर पूर्नी दिल्ली में स्थित है। यह रिहायशी के साथ ही साथ व्यावसायिक इलाका भी है। यहां का बाजार काफी बड़ा है। यहां कई तरह के कारोबार होते हैं। इस क्षेत्र में कई फैक्टरियां और गोदाम हैं। यहां का पशुपतिनाथ मंदिर और माता चिंतपुर्णी मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। ये दोनों मंदिर काफी प्राचीन माने जाते हैं। कहा जाता है कि यहां भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान