
नई दिल्ली। वजीरपुर विधानसभा चुनाव 2020 में आप ने मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता ने फिर चुनाव जीत लिया है। इस बार उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को 11 हजार वोटों से मात दी है। वहीं, कांग्रेस पार्टी इस बार भी तीसरे नंबर पर रही। वजीरपुर विधानसभा सीट (Wazirpur assembly constituency) दिल्ली विधानसभा की एक सामान्य सीट है। ये विधानसभा पुरानी दिल्ली में है और चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा 1993 से है। 2015 तक यहां हुए छह चुनाव में सबसे ज्यादा तीन बार कांग्रेस, दो बार बीजेपी को जीत मिली है। फिलहाल ये सीट आप के कब्जे में है।
वजीरपुर विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आप ने मौजूदा विधायक राजेश गुप्ता को ही मैदान में उतारा है। इस पर चुनाव जीत चुके महेंद्र नागपाल बीजेपी से जबकि हरिकिशन जिंदल कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं।
1993 और 1998 में कांग्रेस के दीप चंद बंधु ने यहां लगातार दो बार जीत हासिल की थी। 2003 के चुनाव में बीजेपी के मांगे राम गर्ग ने यहां से कांग्रेस की जीत का सिलसिला तोड़ा था। हालांकि 2008 के चुनाव में बीजेपी जीत को बरकरार नहीं रख पाई और कांग्रेस ने तीसरी बार इस सीट को जीत लिया।
मजबूत हो गई आप, तीसरे नंबर पर चली गई कांग्रेस
2013 में बीजेपी के महेंद्र नागपाल ने दूसरी बार बीजेपी को इस सीट पर जीत दिलाई। महेंद्र का मुकाबला आप के प्रवीण कुमार से था। कांग्रेस प्रत्याशी हरीशंकर गुप्ता तीसरे नंबर पर चले गए। 2015 के चुनाव में यहां आप ने प्रत्याशी बदला और राजेश गुप्ता को टिकट दिया। आप की जुगत काम कर गई। राजेश ने महेंद्र को करीब 20 हजार मतों से हरा दिया।
वजीरपुर दिल्ली का एक आवासीय और साथ ही औद्योगिक क्षेत्र भी है। वजीरपुर पहले गांव था जिसका विकास एक आधुनिक क्षेत्र में हो चुका है, लेकिन गांव का वजूद भी कायम है। वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में छोटी-बड़ी कई औद्योगिक इकाइयां हैं। यहां कई वर्कशॉप भी चलते हैं। वजीरपुर में बड़ी-बड़ी झुग्गी बस्तियां भी हैं, जहां बड़ी संख्या में अप्रवासी मजदूर निवास करते हैं। वजीरपुर में मौजूद पीपल वाला मंदिर काफी प्राचीन है। यहां एक प्राचीन शिव अवतारी श्री बालाजी हनुमान मंदिर भी है। इसके अलावा एक शिव मंदिर भी है। वजीरपुर में बड़े बाजार भी हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.