'1-2 गोली यहां भी मार देते तो सुखी हो जाती पब्लिक' - एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के बयान पर बवाल

पिछले दिनों प्रदीप शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। अब उनका एक बयान फिर सुर्खियों में आ गया है। इस पर राजनीति के साथ विवाद भी शुरू हो गया है।

मुंबई. राज्य में विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। प्रचार की गर्मी सिर चढ़कर बोल रही है। कुछ नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। मुंबई के नालासोपारा में शिवसेना की ओर से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर प्रदीप शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछले दिनों प्रदीप शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। अब उनका एक बयान फिर सुर्खियों में आ गया है। इस पर राजनीति के साथ विवाद भी शुरू हो गया है।

Latest Videos

क्या कहा था प्रदीप शर्मा ने
एक भाषण में कहा, "मुंबई में मैंने 35 साल चोर और पुलिस खेला है। भाइयों पर भाईगिरी करना मेरा शौक है। मुझे ऑर्डर दिया गया था, दादाओं पर दादागिरी करो। अभी के सांसद सत्यपाल सिंह (बीजेपी) मेरे कमिशनर थे। उनसे मैं आज बात कर रहा था।"

"मैंने कहा कि सर, हमने मुंबई की दादागिरी को खत्म किया। दाऊद को पाकिस्तान भेजा, मगर उस वक्त हमसे एक गलती हो गई थी। वह गलती यह है कि वसई-विरार पर हम लोगों ने ध्यान नही दिया। यहां पर जो दादागिरी करते थे, अगर दो बुलेट मार देते, तो पब्लिक सुखी हो जाती।"

बयान के बाद माहौल गर्म
शिवसेना-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार ने विरार की एक रैली में यह बयान दिया। उनका मुकाबला बहुजन विकास आघाडी के हितेंद्र ठाकुर से है। यह हितेंद्र ठाकुर का गढ़ माना जाता है। शर्मा ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया, मगर इसे ठाकुर से जोड़कर देखा जा रहा है। शर्मा के इस बयान से माहौल गर्म हुआ है।

इससे पहले प्रदीप शर्मा ने एक भाषण में कहा था कि भाजपा-शिवसेना सरकार में मंत्री रहे एकनाथ शिंदे की वजह से उन्होंने अपनी सजा के ढाई साल अस्पताल में काटे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत