दिल्ली विधानसभा चुनाव; आयोग को मिलीं कोड ऑफ कंडक्ट के वायलेशन की दो शिकायतें

Published : Jan 07, 2020, 07:35 PM ISTUpdated : Jan 07, 2020, 07:44 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव; आयोग को मिलीं कोड ऑफ कंडक्ट के वायलेशन की दो शिकायतें

सार

चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक टीवी चैनल द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में संवाददाताओं को बताया कि दोनों शिकायतें भाजपा नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई हैं। निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर को घोषणा की थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई थी।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

भारत सरकार को संज्ञान लेना होगा, बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत पर बोले मोहन भागवत
'जागो मां' नहीं सेकुलर गाना गाओ, बंगाल में भक्ति गीत गाने पर सिंगर पर हमला