JNU हिंसा; केजरीवाल ने उठाए सवाल, 'दिल्ली पुलिस को ऊपर से मिले हैं कार्रवाई न करने के आदेश'

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा, दो दिन के लिए दिल्ली पुलिस मुझे दे दो, मैं दिखा दूंगा कानून और व्यवस्था कैसे ठीक किया जाता हैं।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में हिंसा को लेकर एक बार फिर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए केंद्र की सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है, मगर उसे चुप रहने और कोई कार्रवाई नहेने करने के आदेश ऊपर से मिलते हैं। 

केजरीवाल का इशारा जेएनयू और जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में हाल में हुई हिंसा में पुलिस की भूमिका की तरफ था। आम आदमी पार्टी के सातवें टाउनहॉल में केजरीवाल ने पूछा कि अब किस भरोसे से छात्र यूनिवर्सिटी जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर दिल्ली पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश देने का भी आरोप लगाया। केजरीवाल ने यह भी कहा, "दो दिन के लिए दिल्ली पुलिस मुझे दे दो, मैं दिखा दूंगा कानून और व्यवस्था कैसे ठीक किया जाता हैं।" बताते चलें कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है। 

Latest Videos

जेएनयू में नकाबपोश बदमशों ने किया था हमला 
बताते चलें कि हाल ही में जेएनयू में नकाबपोश बदमशों ने जेएनयूएसयू प्रेसिडेंट और दूसरे छात्रों पर राड और स्टिक से हमला किया था। कई छात्र जख्मी हुए थे। यूनिवर्सिटी में लेफ्ट और एबीवीपी ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। 

बीजेपी ने आप, कांग्रेस पर लगाए थे आरोप 
इससे पहले नागरिकता कानून के  विरोध को लेकर दिल्ली पुलिस पर जामिया में जबरन घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे थे। उधर, बीजेपी और उसके नेताओं ने नागरिकता कानून को लेकर जामिया और दिल्ली के दूसरे इलाकों में हुई हिंसा के के लिए आप और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट