झारखंड: आजसू को BJP से चाहिए 15 सीटें, प्रत्याशियों के नाम को लेकर रांची से दिल्ली तक मंथन

झारखंड में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। हालांकि दोनों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है।

रांची। झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली से रांची तक मंथन जारी है। गुरुवार को सीएम रघुवर दास के घर भी प्रत्याशियों को लेकर बैठक हुई।

बीजेपी की इस मीटिंग में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, संगठन मंत्री धर्मपाल और दूसरे अहम नेता प्रमुखता से मौजूद रहे। गुरुवार को चुनाव प्रभारी ओम माथुर के घर भी चार घंटे मीटिंग चली। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम तय कर एक लिस्ट बना ली है।  उम्मीदवारों को लेकर अंतिम सूची पर मंथन जारी है।

Latest Videos

उम्मीदवारों के नाम के लिए पार्टी के सांसदों से भी राय ली जा रही है।

गठबंधन पर पेंच

झारखंड में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। हालांकि दोनों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर, लोहरदगा और चंदनकियारी सीट पर आजसू ने दावा किया है। सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला बीजेपी नेतृत्व को लेना है।

आजसू विधानसभा चुनाव के लिए 15 सीटें मांग रहा है। जबकि बीजेपी 10 से 11 सीटें देने को राजी है। 2014 के विधानसभा चुनाव  में आजसू को 8 सीटें दी गई थीं। आजसू के 5 विधायक विधानसभा में पहुंचे थे।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live