आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल के नेतृत्व में उसकी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में दिल्ली के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किए।
नई दिल्ली। केंद्र शासित राज्य में चुनावों की घोषणा के बाद सत्ता कब्जाने की जंग तेज हो गई है। राज्य में फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार काबिज है। बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से इस कोशिश में हैं कि केजरीवाल को एक बार फिर सत्ता में आने से रोका जाए। (नीचे पढ़ें, बीजेपी ने आप सरकार के किन पांच दावों को बताया फर्जी।)
आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल के नेतृत्व में उसकी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में दिल्ली के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किए। खासतौर से बिजली, पानी और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम को आप सरकार अपनी उपलब्धि और मॉडल के तौर पर पेश कर रही है। केजरीवाल तो बिजली, पानी, शिक्षा का हवाला देते हुए दावा कर रहे हैं कि अगर हमने इन क्षेत्रों में काम नहीं किया है तो हमें वोट न दें।
आप के दावे हवा हवाई
उधर, बीजेपी और कांग्रेस आप के दावे को हवा-हवाई करार दे रही है। केंद्रीय नेताओं समेत दिल्ली यूनिट के नेता आप के दावे को फर्जी करार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी आप सरकार के कथित विकास कार्यों पर सवाल किए जा रहे हैं। दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए शिक्षा क्षेत्र में आप सरकार के पांच दावों पर सवाल उठाते हुए फर्जी करार दिया है।
बीजेपी ने इन दावों को बताया गलत
#1. दिल्ली में 500 नए स्कूल खोलने का दावा गलत। आप सरकार ने सिर्फ 20 स्कूल बनाए।
#2. 20 नए कॉलेज खोलने का दावा गलत है। पिछले पांच साल में एक भी नया कॉलेज नहीं खोला गया है।
#3. 17,000 से ज्यादा स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति का दावा गलत। एक भी नियुक्ति नहीं हुई है।
#4. 10वीं का रिजल्ट 95.81% (2015) से घटकर 71.58% (2019) हो गया। वादा किया था कि परिणाम बेहतर बनाएंगे।
#5. पिछले पांच सालों में 93,036 छात्रों ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को छोड़ दिया। जबकि वादा किया था कि सरकारी स्कूलों की हालत ठीक करेंगे।
बीजेपी ने 2015 में आप की ओर से किए गए वादों और उसकी हकीकत बताते हुए एक वीडियो भी साझा किया है।
(फोटो लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान की है।)